shishu-mandir

गुरुवार की सुबह से नगर में एक साथ दौड़ेंगी दो एटीएम वैन, दूध के साथ ही उपलब्ध रहेगा शुद्ध देशी घी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Screenshot-5

अल्मोड़ा:- दुग्ध संघ की ओर से गुरुवार की सुबह से एक साथ दो मिल्क एटीएम लोगों को आंचल दूध उपलब्ध कराएंगे | दुग्ध संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने एटीएम वाहन को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत की | यह दोनों वाहन नगर में विभिन्न स्थानों पर सुबह से ही घूम घूम कर उपभोक्ताओं को दूध व दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराएंगे | 5 बजे दूध डेरी से यह वाहन चलेंगे |रवानगी के मौके पर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने उपभोक्ताओं से मिलावटी दूध उपयोग नहीं करने की अपील की | इस मौके पर प्रभारी एमआइएस अरुण नगरकोटी, पूरन सिंह, नरेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह, नवीन पंत, देेवेन्द्र वर्मा, विरेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र कांडपाल आदि मौजूद थे |

new-modern
gyan-vigyan

दुग्ध संघ ने आकर्षक पैक में उपलब्ध कराया देशी घी
अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने आंचल घी को आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध कराया है |यह घी 100 व 200 एमएल के पैक में उपलब्ध कराया है | इससे पहले घी 500 एमएल के पैक में ही उपलब्ध रहता था |जनता की मांग पर छोटे पैक उपलब्ध कराए जा रहे हैं | 100 एमएल घी की कीमत 55रुपया और 200 एमएल घी की कीमत 110 रुपए रखी गई है |

saraswati-bal-vidya-niketan

यह रहेगा एटीएम वाहनों का रूट चार्ट