shishu-mandir

गर्मी बढने के साथ शुरू हुई पानी की किल्लत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


सुभाष जुकरिया

new-modern
gyan-vigyan


पाटी ( चंपावत )। गर्मी का सीजन आते की क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगी है। पानी के लिये लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है और पानी को लेकर मारा मारी हो रही है। हालत यह है कि सुबह चार बजे से ही लोग लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते दिख रहे है।पाटी में मेडीकल स्टोर के संचालक उमेश चंन्द्र ने बताया की उनके यहां कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। विभाग को बताने के बाद भी हालत जस की तस है। यही हाल तपनीपाल ग्राम सभा में भी है। कलाखर्क गांव में भी पिछले कई दिनों से पानी नहीं आया है। यहां मेन लाइन रोड कटिंग के दौरान टूट गई थी और इसके बाद प्लास्टिक,रबड के पाइपों से अस्थाई व्यवस्था की गई थी लेकिन वहा भी पानी की बूंद के लिये लोग तरस रहे हैै। यह स्थिति पिछले तीन सालों से बनी हुई है। विभाग को कितनी बार इस बारे में लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंग रही है। लोग नौलों,गधेरों से पानी भरने को मजबूर हैं। महिलाओं,बच्चों का अधिकतर समय पानी भरने में ही व्यतीत हो रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan