shishu-mandir

Almora::चुनाव खर्च खाते से बची धनराशि को किया दान

editor1
1 Min Read

Donated money left from election expenses account

रानीखेत, 16 फरवरी 2022- रानीखेत विधानसभा से निर्दलीय चुनाव (uttarakhand election 2022)लड़ने वाले दीपक करगेती ने चुनाव खर्च खाते में बची हुई 5 हजार रुपए की धनराशि हल्द्वानी में स्थित दृष्टिबाधित संस्था को दान(Donated) कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan
Donated


यह जानकारी देते हुए करगेती ने बताया कि उनके चुनाव के लिए साथियों-सहयोगियों द्वारा जो भी सहयोग किया गया उसमें से 5 हजार की राशि शेष बची हुई थी जिसे उन्होंने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संस्था(हल्द्वानी) उत्तराखंड को चैक के माध्यम से दान किया ।

saraswati-bal-vidya-niketan


उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना समय संस्था के बच्चों के बीच बिताया। और हल्द्वानी गौलापार स्थित नैब संस्था के दृष्टिबाधित 24 दिव्यांगों द्वारा इस बार लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।


उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों और रानीखेत विधानसभा के मतदाताओं का आभार जताया।