shishu-mandir

रसोई गैस (LPG)उपयोग के दौरान नहीं करें यह गलती, इंडेन कर्मी भी ग्राहकों को कर रहे हैं जागरुक

editor1
3 Min Read
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Do not make this mistake while using LPG, Indane workers are also making customers aware

अल्मोड़ा, 22 फरवरी 2023— वर्तमान दौर में घरेलू एलपीजी (LPG)यानि रसोई गैस का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी बढ़ गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अधिकांश घरों या यूं कहें लगभग सभी घरों में खाना बनाने के लिए रसोई गैस का उपयोग होता है। सरकार भी गरीबों को रियायती मूल्य पर गैस उपलब्ध कराने के लिए उज्ज्वला जैसी योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि लोगों को धुंए और धूल में खाना बनाने की प​रेशानी से मुक्ति मिले।


लेकिन क्या आपको मालूम है कि जाने अनजाने में हम सभी लोग रसोई गैस(LPG) का उपयोग करने के प्रति सभी नियमों का पालन करते हैं। या जानबूझ कर या लापरवाहीवश जो चल रहा है जैसा चल रहा वाली सोच पर कायम हो रसोई गैस का उपयोग करते हैं। यदि आपका उत्तर हां है तो आप रसोई गैस का उपयोग करने वाले जागरुक ग्राहकों में आपकी गिनती नहीं है।


रसोई गैस (LPG)के उपयोग के दौरान कई छोटी मोटी गलतियां लापरवाहीवश लोग करते रहते हैं।

जिसमें यदि जरा सी चूक हो जाय तो बड़ी घटना होने से नहीं रुक सकती है। अल्मोड़ा इंडेन गैस कार्यालय के कर्मचारी भी बीते दिनों इस संबंध में लोगों और उपभोक्ताओं को जागरुक करने का प्रयास किया है। प्रबंधन के कर्मचारी एलपीजी गैस का उपयोग करने के प्रति जरूरी सावधानियों से अपने ग्राहको को अवगत कराया।

गैस उपयोग करने के दौरान होने वाली सामान्य लापरवाहियां—


— सिलेंडर को तिरछा रखकर उपयोग में लाना
—गैस चूल्हे को जमीन पर या सिलेंडर से नीचे रखकर खाना बनाना
—रसोई घर में रसोई गैस के साथ अन्य ज्वलनशीलन या साधन या उपकरण को जलाना
—रात को सोने के समय या घर से बाहर जाते वक्त गैस रेगुलेटर
को खुला छोड़ना
— चूल्हे या अन्य उपकरण खुद मरम्मत करने का प्रयास करना

रसोई गैस के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियां


— रसोई गैस का उपयोग के वक्त रसोई घर में पर्याप्त हवा आने जाने की व्यवस्था करना पर ध्यान रहे कि सीधी हवा जलते चूल्हे पर ना पड़े—रिसाव महसूस होने पर गैस रेगुलेटर बंद कर सेफ्टी वाल्ब लगा दें।
—कभी भी खाना बनाने के दौरान बर्तन हटाते वक्त पहने गये कपड़ों या साड़ी आदि के पल्लू का उपयोग नहीं करें
— एलपीजी रिसाव की समस्या आने पर अपने वितरक या एलपीजी हेल्पलाइन के नंबर 1906 पर संपर्क करें