Bageshwar- ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाय जिलाधिकारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out
Screenshot-5

बागेश्वर। 05 जुलाई, 2022- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने मंगलवार को वेयर हाउस/स्टॉग रूम में ईवीएम मशीनों का विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम की सील खोली गयी एवं वहां रखे हुए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की स्थिति एवं उनकी सील आदि जायजा लेते हुए पुनः स्टॉग रूम को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक एवं दूरस्थ पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय एवं अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी हरगिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या, प्रतिनिधि भाजपा जगदीश जोशी, कांग्रेस ललित सिंह बिष्ट, सपा दिवान सिंह मलड़ा आदि मौजूद थे।

Joinsub_watsapp