मामूली झगड़े पर बार में डीजे लड़के की कर दी गई हत्या, आरोपी हुआ मौके से फरार 

Advertisements Advertisements रांची के एक बार में मामूली झगड़े पर डीजे लड़के की हत्या कर दी गई और इसके बाद आरोपी गोली मारकर मौके से…

n6121625661716808158135dfaa95828dc13befae97c9671037dc0e0b46d983c84209f1d9e98d75d688992e
Advertisements
Advertisements

रांची के एक बार में मामूली झगड़े पर डीजे लड़के की हत्या कर दी गई और इसके बाद आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्थित एक्सट्रीम बार में मारपीट होने की घटना के बाद डीजे संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

एसएसपी चंदन सिंन्हा का कहना है कि रविवार की रात में कुछ ग्राहक और बाउंसर के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

बार के बाउंसरों ने ग्राहकों के साथ मारपीट कर उन्हें बार से भगा दिया था। कुछ देर के बाद एक युवक पहुंचा और बार से निकल रहे डीजे संदीप को गोली मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारने वाले युवक की पहचान की जा रही है।