shishu-mandir

दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी मतदान के दौरान हर सुविधा

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

बागेश्वर सहयोगी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि चुनावों के दौरान दिव्यांग मतदाताओंं को हर तरह की सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी।
तेलंगाना में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को तेलंगाना में एक्सेसिबिलिटी ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। तेलंगाना से फोन पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि
तेलांगाना सरकार ने वहां होने वाले विधानसभा चुनाओं के लिये बेहतर तैयारियां की हैं। दिव्यांग मतदाताओं को कई तरह की सुविधाएं दी हैं। कई सुविधाएं काफी प्रभावशाली भी हैं। जिन्हें बागेश्वर में भी लागू किया जायेगा।  
इस बार भारत निर्वाचन आयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिव्यांग मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहा है।
मतदान के दौरान दिव्यांगों से उन्हें मिल रही सुविधाओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। योजना का मक़सद आम मतदाताओं की तरह दिव्यांगों को भी माताधिकार दिलाना है।
आपको बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने उत्तराखंड से एकमात्र अधिकारी रंजना राजगुरु का चयन किया, जो तेलंगाना राज्य में होने वाले विधान चुनाव में एक्सेसिबिलिटी ऑब्ज़र्वर रहेंगी।

new-modern
gyan-vigyan