shishu-mandir

बागेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व सदस्यों ने ली शपथ

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
bageswar1
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज सहयोगी बागेश्वर— जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने रविवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर बागेश्वर में नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव एवं उपाध्यक्ष नवीन परिहार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों को नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष तथा सदस्य जिला पंचायत को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई देते हुए कहा कि सदस्यों ने जो पद एवं गोपीयनता की शपथ ली है उसी के अनुरूप किसी भी पक्षपात एवं बिना द्वेश भावना से अपने पद एवं दायित्वों को निवर्हन निश्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक से करेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता ने जो विश्वास आप लोंगो पर किया है उस विश्वास को कायम रखते हुए क्षेत्र के चहमुखी विकास के लिए सभी नवनिर्वाचित सदस्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास योजनओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

जिला पंचायत सदस्य के रूप में विकास खंड बागेष्वर से सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र लाल, चंदन सिंह, मदन राम, पूजा आर्या, गोपा देवी तथा विकास खंड कपकोट से प्रभा देवी, हरीश सिंह ऐठानी, पूरन सिंह, वंदना, रेखा देवी एवं विकास खंड गरूड से रूपा कोरंगा, इन्द्रा परिहार, गोपाल सिंह, भावना देवी, सुनिता आर्या एवं जर्नाजन लोहनी ने शपथ ली।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा शेर सिंह गढिया, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचात दीपा आर्या, राम सिंह कोरंगा, विक्रम शाही, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, ब्लाॅक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविंद सिंह दानू, गरुड़ हेमा देवी,अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेष्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेष जोषी, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डाॅ0 उदय शंकर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरुण बर्थवाल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सदस्य जिला पंचायत शिव सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos