Almora: सोमेश्वर में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट हंगामा

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

सोमेश्वर, 12 मार्च 2022- शनिवार को सोमेश्वर के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिडंत हो गई, हालात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गया अल्मोड़ा से पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

इस विवाद का कारण बीती रोज विजय जुलूस के दौरान आतिशबाजी माना जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना सोमेश्वर में शिकायत की थी। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार को विजय जुलूस के दौरान कांग्रेसियों के घरों के आगे जानबूझकर आतिशबाजी करने और नारेबाजी के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था।

लेकिन कुछ देर बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच मुख्य चौराहे में काफी देर तक हाथापाई और झगड़ा-फसाद होता रहा। दोनों दलों के समर्थकों के आपसी विवाद और भारी भीड़ के कारण सड़क में काफी देर तक वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती रही।

इस दौरान थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद और पुलिस बल दोनों दलों के समर्थकों को शांत करने का प्रयास करते रहे। लेकिन बीच बाजार में हुए इस चुनावी झगड़े के चलते मामला गंभीर हो गया।
इधर जिला मुख्यालय से सीओ राजेंद्र सिंह रौतेला भी पुलिस थाना सोमेश्वर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया।

Joinsub_watsapp