shishu-mandir

Bageshwar- आपदा प्रबंधन पर सांसद अजय टम्टा ने अधिकारियों संग की चर्चा

editor1
4 Min Read

बागेश्वर। 08 जुलाई, 2022- सांसद अजय टम्टा ने आज विकासखंड कपकोट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन के लिए किये जा रहें कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, जान-माल के नुकसान को बचाने हेतु आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्थानीय लोंगो को प्रशिक्षित करने के साथ ही मौसम अलर्ट संबंधी जानकारी ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साझा की जाए, थोडी सी सक्रियता किसी की भी जान बचा सकती हैं।

new-modern
gyan-vigyan

सांसद ने कहा कि मानसून के इन दो-तीन महीनों में आपदा के प्रति सभी लोंगो को सक्रिय रहने की जरूतर हैं। आपदा के समय मानवीय व्यवहार दिखाते हुए प्रभावित तक हर संभव मदद पहुंचायी जाए तथा अपनी जवाबदेही प्रभावित लोगो में सकारात्मक परिलक्षित हो। किसी की सक्रियता व होशियारी से कई जाने बच सकती है, इसलिए मौसम अलर्ट सबंधी जानकरी ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शेयर की जाए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की घटना के दौरान सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते है, अगर उन्हें आपदा से निपटने के लिए जरूरी ज्ञान एवं बचाव कार्य की जानकारी दी जाए तो समय से पहले जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सकता है, इसी मकसद से आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्थानीय लोगो को प्रशिक्षित किया जाए। साथ ही उन्हांने सिविल डिफेन्स संरचना के गठन हेतु विचार किये जाने की बात भी कही।

saraswati-bal-vidya-niketan

विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने कहा कि आपदा से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जाए। बिना चूक के समय रहते प्रभावित लोगो को मदद पहुंचायी जाए। उन्होंने कहा कि हम सब जिम्मेदार लोग होने के नाते सब की जवाबदेही है कि रिस्पांस समय कम से कम हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि आपदा कभी बता के नही आती, लिहाजा सभी अधिकारी हमेशा सक्रिय रहें, व आपना मोबाईल आंन रखे। उन्हांने कहा कि जेसीबी हमेशा ऑपरेटर सहित प्रभावित क्षेत्रां में तैनात रहें, एई व जेई हमेशा निगरानी बनायें रखे। उन्हांने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियें कि जो परिसंपत्तियां आपदा से क्षतिग्रस्त हो जाती है, उनके प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध करायें जाए, ताकि समय से धनराषि उपलब्ध हो सकें व नुकसान की भरपाई की जा सकें।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राम सिंह कोरंगा, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांषु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पारितोष वर्मा, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीष मेहरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाई अनिल, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, खंड विकास अधिकारी केएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार, तहसीलदार पूजा शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।