shishu-mandir

उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों के छात्रों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनेगी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे सभी छात्र- छात्राओं की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। इसके साथ ही पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा संबंधी विषयों को भी जोड़ा जाएगा। कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता लाने के लिए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम और एक चुनाव कार्य योजना को लागू किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने रविवार को राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान सभागार में श्रीदेव सुमन विवि से सम्बद्ध अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र-छात्राओं की डिजिटल हेल्थ आईडी अनिवार्य रूप से बनाई जाएगी, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियों ऑनलाइन सुरक्षित रह सकेगी।