धूमधाम से मनाया गया विवेकानंद ​बालिका इंटर कॉलेज (Vivekanand Balika Inter College) का वार्षिकोत्सव

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 14 मार्च 2020

holy-ange-school

अल्मोड़ा। विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज (Vivekanand Balika Inter College) का वार्षिकोत्सव यहां धूमधाम से मनाया गया।

ezgif-1-436a9efdef

जीवनधाम स्थित विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज (Vivekanand Balika Inter College) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विद्यादान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। और पढ़ाई ही नही सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि विधाओं में यहां की बच्चिया अव्वल आ रही है।

उन्होने कहा कि उनकी ओर से इस विद्ययालय को जितनी मदद हो सकेगी इसके लिये वह तन,मन और धन से तत्पर रहेगें। श्री चौहान ने विद्यालय मे कक्षा कक्ष और अन्य व्यवस्थाओं के लिये अपनी विधायक निधि से पांच लाख रूपये देने की भी घोषणा करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास के लिये धन की कोई कमी आने नही दी जायेगी। प्रवीण उप्रेती ने भी विद्यालय को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज (Vivekanand Balika Inter College) की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, रिटायर्ड प्रोफेसर हामिद अली अंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिति की कोषाध्यक्ष प्रीति गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।

इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर ताइक्वांडों में स्कूल का नाम रोशन करने वाली बालिका तनुता तिवारी को विधानसभा उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया।

विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज (Vivekanand Balika Inter College) विद्यालय प्रबंधन समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता ने इस मौके पर विद्यालय की प्र​गति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

भावना रावत और दीप्ति रावत के संचालन में और निर्भया प्रकोष्ठ की एड अभिलाषा तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी, गोविंद सिंह पिलख्वाल, पालिका सभासद अमित शाह मोनू, पूर्व पालिका सभासद श्याम पांडे, अर्बन बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, गंगा जोशी, हेमंत जोशी, विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की,​ बालिका ​इंटर कॉलेज के ​शिक्षक मुकेश बनकोटी, दीप कांडपाल, सहित प्रमोद बिष्ट, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp