shishu-mandir

मदद- हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का अभियान स्थिति सामान्य होने तक जारी रखेगा धर्म निरपेक्ष युवा मंच(Dharm nirpeksh yua manch)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch)ने कोविड संक्रमण के चलते हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

अल्मोड़ा, 06 जून 2021 – धर्म निरपेक्ष युवा मंच(Dharm nirpeksh yua manch) ने कोविड संक्रमण के चलते हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

Dharm nirpeksh yua manch

कोविड-19 के कारण रोजमर्रा के काम कर आमदनी कमाने वाले जरूरत मंदो के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch)ने हर जरूरत मंद के द्वार अनाज अभियान को जारी रखते हुए,इस संकल्प को दोहराते हुए कि कोरोना के इस विपत्ति काल मे पहाड़ के किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखे नही रहने देने की बात कही है।

मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि अल्मोड़ा नगर से लगे हुए सरकार की
आली,रेलाकोट,NTD,राजपूरा,खत्याड़ी में अत्यंत जरूरतमंद अनेको परिवारों को राशन प्रदान किया गया।


विनय किरौला ने कहा कि हर जरूरत मंद के द्वार अन्न तब तक जारी रहेगा जब तक daily wages में काम करने वाले लोगो को निरन्तर काम मिलना शुरू नही हो जाता।

उत्तराखण्ड में COVID Curfew की एसओपी हुई जारी, क्या हुआ है बदलाव, पढ़े प्वाइंट टू प्वाइंट

मंच के मीडिया प्रभारी मयंक पंत ने कहा कि अन्य लोगो से भी इस विपत्ति काल मे अत्यंत जररत मंद लोगो को सहयोग करने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

Corona Update — पिछले 24 घंटो में 49 नये केस , 500 से नीचे पहुंची एक्टिव केस की संख्या

राशन वितरण के आज के कार्यक्रम में Dharm nirpeksh yua manch के सयोंजक विनय किरौला,मीडिया प्रभारी मयंक पंत,मंच समन्वयक पंकज कुमार,ग्राम प्रधान रेलाकोट उमेश नैनवाल, वेरेन्द्र राम,पंकज कुमार,वरिष्ठ अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट,पंवन मुसयूनी, रेखा सिंह,सबीना बेगम,रेशमा परवीन ने सहयोग किया।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें