shishu-mandir

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, यह की मांग

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एई-जेई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर एई-जेई परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर परीक्षा प्रक्रिया पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की है।

new-modern
gyan-vigyan

अभ्यर्थियों का कहना है कि एई-जेई परीक्षा निरस्त करना मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। अभ्यर्थियों ने एई-जेई भर्ती परीक्षाओं की जांच 10 दिन में पूरी करने, नकल करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर एई-जेई परीक्षाओं की प्रक्रिया जल्द पूरी कर अंतिम चयन परिणाम जारी और अनुचित संसाधनों का प्रयोग कर पास होने वाले अभ्यर्थियों का खुलासा किया जाने की बात भी कही।

मामले पर सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग के अफसरों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को चार-पांच अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल आयोग के चेयरमैन से वार्ता कर सकता है। सचिव के इस आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया।