shishu-mandir

Pithoragarh- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को एसएसजे विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाने की मांग

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ। एलएमएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को एसएसजे विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाये जाने और एक अतिरिक्त कालेज भवन का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पिथौरागढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन किया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि लंबे समय से महाविद्यालय को कैम्पस का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई जाती रही है। आज जब कैम्पस बनाने की बात हो रही है तो अनेक लोग इसमें अकारण राजनीति कर रहे हैं।

कहा कि कैम्पस बनने पर दो नए विषय व फैकल्टी से छात्रों को जनपद से बाहर अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। वही छात्र नेता जतिन रजवार ने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय को कैम्पस का दर्जा दिया जाए। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष राहुल लूंठी, पूर्व उपसचिव सूरज गिरी समेत अनेक छात्र मौजूद थे।