shishu-mandir

Almora- ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर हुए मुखर, कार्यालयों में की तालाबंदी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out
Screenshot-5

अल्मोड़ा। पांच गुना रायल्टी का फैसला वापस लेने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। हिमालय वेलफेयर कन्ट्रैक्टर सोसाइटी के बैनर तले ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया। गुस्साएं ठेकेदारों ने विभागों में तालाबंदी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, जल निगम, सिचाई खंड, पीएमजीएसवाई, चीफ अफिस कार्यालयों में तालाबंदी की।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान ठेकेदारों ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आपदा में लगी सभी जेसीबी वापस मंगवा ली जाएंगी। सभी सरकारी निर्माण कार्य रोक दिए जाएंगे।

प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट, अकरम खान, संजय बोरा, गोपाल मटेला, पूरन पालीवाल, भानु प्रकाश, प्रताप राम, दुर्गा सिंह सहित अनेक ठेकेदार मौजूद रहे।