दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Advertisements Advertisements नई दिल्ली: संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह…

delhi-police-registers-fir-against-rahul-gandhi
Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली: संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिकायत पर की गई है।

बीजेपी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

बीजेपी का आरोप

बीजेपी ने दावा किया है कि राहुल गांधी की धक्का-मुक्की से उनके दो सांसद घायल हो गए। इन सांसदों को उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी के अनुसूचित जनजाति की एक महिला सांसद ने राहुल गांधी के व्यवहार को “अशोभनीय” करार दिया और इस मामले की शिकायत राज्यसभा अध्यक्ष से भी की है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश समेत भारतीय दंड संहिता की छह गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।

कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों दलों ने एक-दूसरे के सांसदों के खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज कराई है।