दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने चंडीगढ़ के होटल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसके साथी चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की पूरी तरह से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टर ने चंडीगढ़ के दड़वा स्थित होटल दीप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के खिलाफ हरियाणा के फरीदाबाद में रेप की एफआईआर दर्ज हुई थी।
मृतक डॉक्टर की पहचान आंध्र प्रदेश के निवासी जी वेंकटेश के रूप में हुई है। मृतक 30 अप्रैल से होटल की पहली मंजिल के कमरा नंबर 102 में रह रहा था। बताया जा रहा है उसमें होटल से चेक आउट नहीं किया इसके बाद रिसेप्शन में संपर्क नहीं किया, तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर स्टाफ मेंबर अंदर गए पुलिस ने अंदर पहुंचकर युवक को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फॉरेंसिक टीम ने कमरे की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी भी की पुलिस ने दस्तावेज और डॉक्टर का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।
पुलिस को मृतक डॉक्टर के शव के पास से एक एफआईआर की कॉपी और एक खारिज बेल का दस्तावेज मिला है। इससे पता चला कि किसी महिला ने डॉक्टर के खिलाफ फरीदाबाद में रेप की एफआईआर दर्ज कराई है।
होटल स्टाफ का कहना है कि डॉक्टर अपने कमरे से कम निकलते थे। वह किसी से बातचीत भी नहीं करते थे। उन्होंने पेमेंट भी क्लियर कर दी थी और कहा था कि वह चेक आउट करेंगे लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक भी वह बाहर नहीं आए। तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया ।
जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पीसीआर टीम और दड़वा पुलिस चौकी के सब-इंस्पेक्टर रवदीप सिंह मौके पर पहुंचे।