shishu-mandir

दिल्ली: नौवीं और 11वीं की परीक्षा रद्द

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

 नई दिल्ली। दिल्ली में नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि हमने परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की और इसके बाद निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं जो पहले स्थगित कर दी गई थीं, अब रद्द कर दी गई हैं। 

saraswati-bal-vidya-niketan

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहां मिड टर्म एग्जाम हुए हैं, वहां उसी के आधार पर बच्चों को प्रमोट किया जाएगा। जहां मिड टर्म एग्जाम नहीं हुए हैं, वहां दो बेस्ट सब्जेक्ट के मार्क्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। साथ ही जो बच्चे एग्जाम क्वालिफाई नहीं कर पाए, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा।  

मनीष सिसोदिया ने कहा कि परिणाम 22 जून को जारी किया जाएगा। छठी से नौवीं के एडमिशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन होगा। पहला चरण शुक्रवार शाम से शुरू होगा। पंजीकरण की आखिरी तिथि 30 जून है। पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई से दोबारा शुरू किया जाएगा।