खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्व दीपावली पर सभी लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं जिस कारण भारी भीड़ ट्रेनों और बसों में उमड़ रही है। उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों के रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसरों के बाहर से अंदर तक लोगों को सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें और ट्रेनें चलाई है परन्तु यह भी नाकाफी साबित हो रहा है।
उत्तराखंड में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम सभी बसें के अतिरिक्त फेरे भी लगवा रहा है, लेकिन लोगों का दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को धनतेरस के दिन सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हालात ये हो गए कि बसों और ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं बची। बाहर जाने वाले लोग ट्रेनों में सवार हुए। ऐसे लोग भी सफर कर रहे थे, जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं थे।