दीपावली स्पेशल- ट्रेन मिली न बस, कैसे पहुंचे घर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्व दीपावली पर सभी लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं जिस कारण भारी भीड़ ट्रेनों और बसों में उमड़ रही है। उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों के रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसरों के बाहर से अंदर तक लोगों को सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें और ट्रेनें चलाई है परन्तु यह भी नाकाफी साबित हो रहा है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

उत्तराखंड में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम सभी बसें के अतिरिक्त फेरे भी लगवा रहा है, लेकिन लोगों का दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को धनतेरस के दिन सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हालात ये हो गए कि बसों और ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं बची। बाहर जाने वाले लोग ट्रेनों में सवार हुए। ऐसे लोग भी सफर कर रहे थे, जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं थे।

Joinsub_watsapp