shishu-mandir

बड़ी खबर- खर्चे कम करने को सरकार करेगी कई कटौतियां (Deductions),कई पदों पर भी गिरेगी गाज, यह है सरकार की योजना

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून,10जून 2020-
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में ख़र्चों में कटौती(Deductions) का बड़ा फ़ैसला किया है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश के विभागों में अनुपयोगी पदों को समाप्त कर कर्मचारियों के समयोजन के निर्देश दिए गए है. सरकार का कहना है कि पुलिस और हेल्थ सेक्टर को छोड़ अनुपयोगी पदों पर नियुक्ति नहीं होगी.

यही नहीं अगले एक साल तक किसी पद के वेतनमान को उच्चीकरण नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा वित्तीय वर्ष के अंतिम महिने फरवरी व मार्च में स्टेशनरी, पेपर व अन्य गैर जरूरी खरीद को प्रतिबंधित किया गया है.
विदेश यात्राओं पर रोक लगाने के साथ ही सेमिनारों के आयोजन में सरकारी व्यय का उपयोग नहीं करने,पांच सितारा होटलों की बजाय सरकारी व्यवस्थाओं का इस्तेमाल करने, साज सज्जा के नाम पर नए फर्नीचर क्रय नहीं करने, विभागों मे टैक्सियों की व्यवस्था वित्त विभाग की अनुमति के बाद ही करने के साथ ही सरकारी कार्यालयों का निर्माण नहीं करने और योजनाओं के बजट में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.


कागज की बजत करते हुए डिजीटल माध्यमों का अधिकाधिक इस्तेमाल करने को भी कहा गया है.
यहां देखे विस्तृत गाइड लाइन.

IMG 20200610 210906
IMG 20200610 210821
IMG 20200610 210940