shishu-mandir

मौत की रँगीली :- जहरीली शराब ने लील ली 15 जिंदगियां 45 लोगों की जान जोखिम में

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

हरिद्वार । – हरिद्वार के झबरेड़ा के बाल्लूपुर में कच्ची शराब का सेवन करने वालो में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है, साथ ही 45 लोग गंभीर अवस्था मे रुड़की सिविल अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं |
जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त हरिद्वार को सौंपी गई है । वही एसएसपी हरिद्वार ने झबरेड़ा थाना अध्यक्ष ,चौकी प्रभारी सहित दो बीट सिपाहियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए । गढ़वाल डी आई जी ने मौके पर पहुंचे । मृतको की संख्या और गंभीर अवस्था मे बढ़ सकती है। पूरे मामले में सरकारी लापरवाही साफ नजर आई है, आनन फानन में पुलिस कर्मियों व आबकारी कर्मचारियों को निलंबित कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है| लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि आज भी लोगों को नशे के दलदल से निकालने की कोशिश में सरकारी अमला बौना साबित हुआ है | लोग नशे के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं, सरकार का ध्यान राजस्व वसूली पर है तो आबकारी विभाग का ध्यान इस वसूली को हर हाल में पूरा करने की जिम्मेदारी | लोग मरें तो मरे सिस्टम और उसके कलपुर्जों को कोई फर्क नहीं पड़ता है |

new-modern
gyan-vigyan