Almora breaking – death of middle-aged by falling down stairs in Almora
अल्मोड़ा। सीढ़ियों से गिरकर एक अधेड़ की मौत (death) की सूचना है। घटना बुधवार रात्रि की है।
अल्मोड़ा के पुलिस लाईन के पास खगमराकोट में ललित मोहन थापा उर्फ अज्जू थापा अपने परिवार के साथ रहते थे। वह यहा स्थानीय केबल सर्विस में आपरेटर का कार्य करते थे। बुधवार रात्रि वह अपने मामा के घर गये हुए थे। और वहां से लौटने के बाद वह अपने घर के पास अचानक सीढ़ियों से गिर पड़े। परिजन उन्हे लेकर जिला अस्पताल आये। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक के घर में पिता,माता,पत्नी, आठ वर्षीय पुत्र और भाई का परिवार रह गया है।
इधर सूचना मिलने पर एसआई सुनीता कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा भरा। परिजनों के पोस्टमार्टम से मना करने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।