shishu-mandir

पहाड़ी घी की खरीद पर दुग्ध संघ देगा बड़ी छूट, एक मई से लागू होगा आफर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
file photo milk atm

new-modern
gyan-vigyan
file photo milk atm

अल्मोड़ा। दुग्घसघ अल्मोडा ने अपने दुग्ध उत्पाद आँचल घी की बिक्री
बढाने के लिए उपभोक्ताओं को घी की खरीद पर आकर्षक छूट देने का निर्णय लिया है। अधिक से अधिक घरों तक ऑचल का दानेदार
पहाडी घी की पहुँच बढाने के लिए घी की एकमुश्त 10 लीटर घी की खरीद पर 95 रूपया(200 एमएल) घी मुफ्त दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डा.एलएम जोशी ने बताया कि पूर्व में घी की दरों में प्रति लीटर
50 रुपये की कमी की गई थी। जिसमें पुनः विशेष आफर
के रुप में 10 लीटर घी एक साथ कृय करने पर 200 मिली।
घी का पैट जार (जिसकी कीमत 95 रूपया है ) मुफ्त दिया।
जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त आफर एक मई से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑचल घी की लगातर डिमाण्ड बढ़ रही है जनता द्वारा दानेदार पहाडी
घी को पसन्द किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दुग्ध संघ
का उददेश्य आम उपभोक्ता को जागरुक करने के साथ साथ
उन्हे शुद्ध व पौष्टिक दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराना है।
उन्होने कहा कि ऑचल का घी गाय एंव भैस के दूध से तैयार
किया जाता है जिसमें अधिक मात्रा गाय के दूध की है। उन्होंने
बताया कि बाजार में बहुत तरह का नकली मिलावटी घी
बिक रहा है, उपभोक्ताओं को नकली मिलावटी घी क्रय
करने से पहले उस घी की गुणवत्ता आश्वसनियता की
जॉच पड़ताल कर लेनी चाहिए।

saraswati-bal-vidya-niketan