अभी अभीअल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडऊधम सिंह नगरचम्पावतताड़ीखेतदेहरादूननैनीताल

संविदा कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

message-regarding-old-notes-of-500-and-1000-rupees

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के तीन हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। श्रम विभाग के आदेश के बाद ऊर्जा निगम ने भी बढ़े हुए भत्ते का लाभ देने के आदेश कर दिए हैं। अधिशासी निदेशक मानव संसाधन आरजे मलिक की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार अब इन कर्मचारियों को हर महीने 1560 रुपये वीडीए की बजाय 1700 रुपये का भुगतान होगा। 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बताते चलें कि यूपीसीएल में एसएचजी के चार हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इनके लिए हर छह महीने में श्रम विभाग की ओर से महंगाई भत्ते का निर्धारण किया जाता है।

वहीं यूपीसीएल में महंगाई भत्ते का लाभ सिर्फ एसएचजी कर्मियों को ही मिलता है। उपनल कर्मियों को ये लाभ नहीं दिया जाता है। पिछले दिनों सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने उपनल कर्मियों को भी महंगाई भत्ते का लाभ देने का आदेश जारी किया था। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद इस आदेश को स्थगित कर दिया गया। अब विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने सभी को महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है।

यह भी पढ़े   पौराणिक मान्यताओं के अनेक राज समेटे हुए है बाणासुर का किला

Related posts

जलवायु परिवर्तन ने किया 50 लाख को विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र

Newsdesk Uttranews

जरूरी खबर-:खाद्य विभाग में शीघ्र करा लें पंजीकरण अन्यथा फंस सकते हैं मुसीबत में

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा- शाॅपिंग करने इस वीकएंड यहां जाइए, हस्तशिल्प प्रदर्शनी में मिल रहा है हर रेंज का सामान