shishu-mandir

बालमिठाई खिलाकर अल्मोड़ा से विदा किए गए साईकिलिस्ट, डीएम ने दिखाई हरी झंडी,कौसानी पहुंचने तक किया 82 किमी का सफर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
alm cycle 1
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड तथा साईकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में चतुर्थ द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता का जनपद अल्मोड़ा में शनिवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पर्यटन कार्यालय के समीप बने स्टाट्रिंग प्वाइंट से फ्लैग आफ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को अग्रमि यात्रा के लिये शुभकामनायें देकर उनका हौसला बढाया। सभी 87 साईकिलिस्टों को अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाकर विदा किया गया। अल्मोड़ा से एसएसपी पीएन मीणा ने भी कौसानी तक साई​किल यात्रा कर साईकिलिस्टों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि इस आयोजन का उददेश्य राज्य में माउंटेन बाईकिंग की असीम संभावनाओं को देखते हुये साईकिलिंग व बाईकिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना है। युवा बाईकर्स को मंच देने तथा उनकी प्रतिभा को नए आयाम एवं पहचान देने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में साहसिक खेलों का बढ़ावा मिलेगा तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान मिलेगी। यह रैली जनपद अल्मोड़ा में कोसी, दौलाघट, बग्वालीपोखर, बिन्ता, सोमेश्वर होते हुये कौसानी पहुॅचेंगी। जनपद में इस रैली को 82 किमी का सफर तय करना है।
राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को पर्यटन विभाग तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगियों के अलावा जर्मनी, इण्डोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और थाईलैण्ड के 87 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 13 अन्र्तराष्ट्रीय पुरूष व 9 अन्र्तराष्ट्रीय महिला प्रतिभागियों के अलावा देश के 62 पुरूष तथा 3 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता राज्य के आठ पर्वतीय जिलों में 564 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह प्रतियोगिता नैनीताल से शुरू होकर अल्मोड़ा, कौसानी, रूद्रप्रयाग, नई टिहरी, चिन्यालीसौड के बाद मसूरी में समाप्त होगी। रैली का विधिवत समापन 26 अप्रैल को राजधानी देहरादून में होगा, जहाॅ विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेस डायेरेक्टर वी एन सिंह, महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, पुलिस उपाधीक्षक के0आर0 आर्य, निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी डी0पी0एस0 नेगी, सहायक निदेशक बचत अनिल कुमार टम्टा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, प्रबन्धक केएमवीन शीला साह, प्रबन्धक एडवेन्चर केएमवीएन गिरधर मनराल, प्रबन्धक इवंेन्ट गोपाल बिष्ट, गीतान्जली, अमित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

http://uttranews.com/2019/04/20/evaluation-of-board-examinations-begins-three-evaluation-centers-created-in-almora-district/
alm cycle 2