लखनऊ के एक आलीशान होटल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। इस खास मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर इस रिश्ते की शुरुआत की। सगाई में करीब तीन सौ मेहमान शामिल हुए जिनमें सियासत और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे और कैमरे के सामने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
सगाई समारोह के लिए खास इंतजाम किए गए थे। मेन्यू में रिंकू की पसंद के पनीर टिक्का और मटर मलाई के साथ बंगाल की मशहूर मिठाइयां जैसे रसगुल्ला और काजू पनीर रोल परोसे गए। सुरक्षा के लिहाज से होटल के बाहर और भीतर सख्त बंदोबस्त किए गए थे। मेहमानों को अंदर आने के लिए पास जारी किए गए थे और खास वीआईपी व्यवस्था की गई थी।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और जियाउर्रहमान बर्क समेत कई बड़े चेहरे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि रिंकू और प्रिया इस साल अठारह नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी का कार्यक्रम बनारस में आयोजित होने की संभावना है। प्रिया की जीत के बाद यह दूसरा बड़ा मौका है जब वह चर्चा में हैं। उनके पिता तूफानी सरोज खुद भी राजनीति के पुराने खिलाड़ी रहे हैं।
प्रिया सरोज और रिंकू की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके पिता खुद क्रिकेटर रहे हैं। यहीं से बातचीत शुरू हुई और अब यह रिश्ता सगाई तक पहुंच गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिया काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। वहां मौजूद लोगों ने तालियों से इस पल को खास बना दिया। रिंकू और प्रिया ने अपने नए सफर को लेकर खुशी जताई और सभी से आशीर्वाद भी लिया।
अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि क्रिकेट और राजनीति भले अलग हों लेकिन दोनों परिवारों की खुशी सबसे बड़ी बात है। डिंपल यादव ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया। समारोह में रिश्तेदारों के साथ-साथ नजदीकी दोस्त भी मौजूद रहे जहां परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम देखने को मिला।