shishu-mandir

दरमाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket competition) शुुरु, धनखल ने जीता उद्घाटन मैच

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

रानीखेत,31 जनवरी 2021- दरमाड़ में जय गोलू देवता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में स्थानीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket competition) शुरू हो गई है।

new-modern
gyan-vigyan


उद्घाटन मैच में धनखल टीम ने दरमाड़ ओल्ड टीम को 52 रन से पराजित किया। प्रतियोगिता (Cricket competition) के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरोला थे। 

Cricket competition


तहसील क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket competition) का आयोजन जोर-शोर से जारी है।

इसी के चलते क्षेत्र के ग्राम दरमाड़ में आयोजित प्रतियोगिता की जानकारी देते जय गोलू देवता क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष नितेश जोशी ने बताया कि ग्रामवासीयों के सहयोग से जय गोलू देवता क्रिकेट क्लब का गठन किया गया है।
इसी के चलते ग्राम में स्थानीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरोला ने उद्घाटन करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसे ने लील ली पांच लोगों की जिंदगी


उन्होंने बताया उद्घाटन मैच द्वाराहाट के ग्राम धनखल की टीम व दरमाड़ ओल्ड के मध्य खेला गया। जिसमें धनखल की टीम ने टास जीतने के साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए।


खिलाड़ी दीपक ने बतौर ओपनर खेलते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन जोड़े। वही जवाब में उतरी दडमाड की टीम मात्र 39 रन में सिमट गई। जिसमें विजेता टीम ने 52 रन से जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw