shishu-mandir

अंकिता भंडारी मर्डर केस- पिता के समझाने पर थमा गुस्सा, अंतिम संस्कार के लिए माने लोग

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। अंकिता के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ है और अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयार हो गए हैं। अंकिता के पिता ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वो हाईवे को खाली कर दें। जानकारी के अनुसार आज सायं ही कुछ समय बाद अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan

इससे पहले अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उनका अंदेशा था कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई थी।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा है। विभिन्न संगठनों के लोग सुबह बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पौड़ी जिले से भाजपा विधायक गायब हैं। दो कैबिनेट मंत्री और स्पीकर हैं, लेकिन कोई भी लोगों से वार्ता करने नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में होगी।