shishu-mandir

उत्तराखण्ड में फिर बढ़ाया गया covid Curfew

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देहरादून, 6 जून 2021

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखण्ड में covid Curfew एक सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है। अब 15 जून तक राज्य में covid Curfew रहेगा। 15 जून की सुबह 6 बजे तक covid Curfew लागू रहेगा।


दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर नेगटिव रिपोर्ट दिखानी होगी तथा देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

covid Curfew के दौरान वैक्सीन लगाने जा रहे लोगो को छूट दी जायेगी।शादी समारोह में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेगें लेकिन उन्हे निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। सभी शैक्षिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान​ फिलहाल बंद ही रहेगें । इस हफ्ते 3 दिन मदिरा की दुकानें खुलेंगी।

एक नजर में नई एसओपी

उत्तराखंड में 7 दिनों तक और बढ़ाया गया कर्फ्यू …

15 जून सुबह 6 बजे तक उत्तराखंड में रहेगा कोविड कर्फ़्यू…

जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोवीड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से जारी कर सकेंगे आदेश

कुछ रियायतों के साथ उत्तराखंड में बढ़ाया गया एक हफ्ते का कोविड कर्फ़्यू

राशन ,किराने की दुकाने एवम जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे

स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी

कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर , ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी …

फोटोकॉपी , टिंबरमर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी..

शराब की दुकान 9 ,11,14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी..

फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी.

उत्तराखण्ड में COVID Curfew के दौरान अब इतने दिन खुलेगी सस्ता गल्ला की दुकाने