कंबल डालकर ट्रेन की बर्थ पर कपल कर रहे थे रोमांस,फिर यात्रियों ने मिलकर कर दी पिटाई

Advertisements Advertisements सोशल मीडिया पर एक वीडियो समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल ट्रेन के कोच के अंदर गंदी हरकतें करते…

n665765751174819733195966b68a985640463f3164031d5228335b3824b7d4cd3d0e98c0a8d71fb15675eb
Advertisements
Advertisements

सोशल मीडिया पर एक वीडियो समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल ट्रेन के कोच के अंदर गंदी हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो चौंकाने वाला है और इसके साथ ही इस पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल ट्रेन की बर्थ पर सो रहा है लेकिन कंबल के अंदर रोमांस जारी है।


यह पूरा वाक्य ट्रेन के अंदर का है हालांकि अभी ट्रेन का नाम और स्थान सामने नहीं आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कपल बर्थ पर सोते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन कंबल डालकर अपनी निजी गतिविधियों में लगे हुए थे।

इस दौरान कुछ यात्रियों की नजरें उन पर पड़ीं, तो यात्रियों ने गुस्से में आकर कपल की पिटाई कर दी। यात्री उन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वीडियो में दिखते हैं।


वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी बुराई कर रहा है। जहां कुछ लोग इस कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका बचाव भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों को अपनी निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए।


आपको बता दे कि इस घटना के बाद रेल विभाग या प्रशासन की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा है और इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।


यह वीडियो एक उदाहरण बन गया है कि सोशल मीडिया सार्वजनिक जगहों पर क्या होता है, उसकी निगरानी कैसे बढ़ाई जा सकती है। खासकर सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करते समय यात्रियों के व्यवहार निजी स्थान की सीमा का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।