कोरोना वारियर्स (Corona warriors)के सम्मान में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20200430 WA0005
Screenshot-5

भिकियासैंण सहयोगी।स्वंय सेवी संगठन आशीर्वाद इंडिया ट्रस्ट ने प्रथम पंक्ति में खड़े होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लडा़ई लड़ने वालों (Corona warriors))के सम्मान में देश के पांच राज्यों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की|

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

जिसमें सल्ट विधान सभा से 15 प्रतियोगी शामिल हुये|
ट्रस्ट के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ सेवा देने वालों(Corona warriors)) के सम्मान व मनोबल बढा़ने व लॉकडाउन में घर पर बैठे बच्चों की सृजनशीलता बढाने के उद्देश्य से प्राथमिक से इण्टर तक के बच्चों के लिये पंजाब,दिल्ली,उत्तराखण्ड,उत्तरप्रदेश,हरियाणा में पोष्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी।जिसको 5 से 9 तक पहली श्रेणी व 10 से 12 कक्षा तक के बच्चों को दूसरी श्रेणी में बाटा गया|

IMG 20200430 WA0009 1

सभी प्रविष्टियां प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर के साथ सेल्फी व्हाट्सइप के माध्यम से जमा हुये।इस प्रतियोगिता में सल्ट विधान सभा से भी 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें भूमिका प्रथम,गरिमा द्वितीय,वैभव तृतीय रहा ।सल्ट विधायक सुरेंद्र जीना ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रसंशा कर सल्ट के अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।

उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है।

Joinsub_watsapp