Corona virus: उत्तराखंड में 2 और लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या पहुंची 44

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

देहरादून, 19 अप्रैल 2020
पूरे विश्व में कोहराम मचा चुका कोरोना वायरस (corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस (corona virus) के 2 और पॉजिटिव केस सामने आए है. राज्य में अब इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44 पहुंच गया है.

ezgif-1-436a9efdef

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2 और नये मामले सामने आए है. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही देहरादून के हैं और जमातियों के संपर्क में थे. फिलहाल, इन्हें सुद्धोवाला में क्वारंटाइन किया गया है.

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश व निजी पैथोलॉजी लैब से आज 334 सैंपलों की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें 2 मामले पॉजिटिव और 332 निगेटिव आए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने दोनों मरीजों में कोरोना (corona virus) की पुष्टि की है.

उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच चुकी है. हालांकि इनमें से 11 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बताते चले कि बीते शनिवार को भी हरिद्वार में दो लोगों में कोरोना (corona virus) की पुष्टि हुई थी.

Joinsub_watsapp