Corona Update- जाने अल्मोड़ा जनपद में कोरोना का हाल

अल्मोड़ा। 18 जून 2021- अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण (corona update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। आज जनपद में कुल 14 कोरोना…

185d6825f8dd9193d69562c2a817e4b5

अल्मोड़ा। 18 जून 2021- अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण (corona update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। आज जनपद में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है।

आज हवालबाग से 03, द्वाराहाट से 01, लमगड़ा से 02, चौखुटिया से 01, सल्ट से 05 एवं रानीखेत से 02 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज कोरोनावायरस संक्रमण के 117 एक्टिव मामले चल रहे हैं।
वर्तमान तक अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 11764 मामले सामने आए हैं जिसमें से 11509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 138 लोगों की मौत हुई है।