अभी अभीउत्तराखंडकोरोना

चिंताजनक— उत्तराखंड में 88 पहुंची कोरोना पॉजीटिव(corona positive) मरीजों की संख्या,6 नए मरीज निकले पॉजीटिव

corona positive

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून:16 मई 2020— उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव (corona positive)मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों में ही 16 मरीज डिटेक्ट हो चुके हैं, यह रिपोर्ट शनिवार दोपहर दो बजे तक की है।

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दो बजे तक 6 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज(corona positive) मिले, इसमें 4 देहरादून में ओर 2 उधमसिंग नगर में मिले है।

इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है।

यही नहीं इन सात दिनों में उत्तराखंड में मरीजों के दोगुना होनी की अवधि 16 दिन की हो गयी है यानि 16 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।

इधर मंसूरी में कोरोना पॉजीटिवों(corona positive) की संख्या दो पहुंच गई है। यहां पॉजिटिव महिला के साथ ही उसका पुत्र भी कोरोना पॉजीटिव निकला है। हालांकि महिला के पति और पुत्री की रिर्पोट निगेटिव आई है।

buletine
यह भी पढ़े   Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 2991 नये केस, 53 ने गंवाई जान

Related posts

Almora- एसएसजे विश्वविद्यालय की छात्रा भारती पांडे चुनी गई एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा नेटवर्क की कोषाध्यक्ष

Newsdesk Uttranews

उपभोक्ताओं को दी गई दुग्ध उत्पादों की शुद्धता की जानकारी

सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

Newsdesk Uttranews