shishu-mandir

अल्मोड़ा में 15 पहुंची कोरोना पाँजीटिव(corona positive) मरीजों की संख्या, आज 3 पाँजीटिव हुए डिटेक्ट

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:26मई 2020: अल्मोड़ा में कोरोना (corona positive)का ग्राफ बढ़ने लगा है.

saraswati-bal-vidya-niketan

आज यानि मंगलवार को तीन रोगी डिटेक्ट हुए. जिसके बाद यहां कोरोना पाँजीटिव मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. हांलाकि दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.


तीनो मुंबई से आए थे और एक आइसोलेशन में था. जबकि दो संस्थागत क्वांरटीन में थे.

आज की रिपोर्ट के बाद अल्मोड़ा जिले में कोरोना पाँजीटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है.तीनों पुरुष हैं.

इधर कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद में आज 3 व्यक्तियों( उम्र 34,28 और 23 वर्ष) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

तीनों व्यक्ति 23 मई को मुंबई से आए थे । एक व्यक्ति को लक्षण के आधार पर बेस चिकित्सालय में 23 मई को आइसोलेट किया गया था जबकि अन्य दो व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटीनन किया गया था. तीनों के सैंपल जांच हेतु दिनांक 24 मई को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है .

उक्त तीनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का पहचान की जा रही है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई है जिसमे 2 स्वस्थ हो चुके है वर्तमान में 13 एक्टिव केस हैं.