अल्मोड़ा में कोरोना(corona) से निपटने के लिए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी
अल्मोड़ा: 19 मार्च—अल्मोड़ा में जिला प्रशासन ने कोरोना(corona) से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और तेज कर हवालबाग में ट्रेनिंग सेंटर के हास्टल और डायट के नए भवन को क्वारेन्टाईन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से सभी टैक्सियों को सेनीटाईज करने व बाहर से आने वाले यात्रियों विशेषकर विदेशी यात्रियों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य देने को कहा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने भी अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यात्रा करने से बचा जाय अति आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा की जाय।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का तृतीय चरण जो दो सप्ताह तक रहेगा इस दौरान लोगो को अधिक सजग व जागरूक रहने की जरूरत है। बैठक में विभिन्न संगठनों के लोगो द्वारा अपने-अपने सुझाव व सहयोग का आश्वासन दिया।