shishu-mandir

Corona::: मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राएं पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 5 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। सभी कक्षाएं 3 दिन के लिए बंद कर दी गई है। वही, गर्ल्स व ब्वॉयज हास्टल में भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

राजकीय मेडिकल कालेज में 2 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो चुकी थी। अलग-अलग बैच को बुलाया जा रहा था। 12 अगस्त को भी एक बैच आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव होने के बाद हॉस्टल में पहुंचा। इस बैच की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, उसे बुखार था। अन्य 4 छात्राएं भी संक्रमित पाई गई हैं। 
 

अचानक पांच छात्राओं के संक्रमित होने से कालेज से लेकर एसटीएच प्रबंधन में खलबली मची है। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी 5 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हालांकि इन छात्राओं में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। छात्राओं के संपर्क में आने वाले अन्य विद्यार्थियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।