shishu-mandir

बड़ी खबर- अब आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलेगा पका भोजन, आदेश जारी

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के अब 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग के ढाई लाख बच्चों को अब गर्म पका भोजन दिया जाएगा। इस व्यवस्था के वित्त प्रबंधन के लिए ‘माता’ समिति का गठन किया जाएगा। इसमें कम से कम 7 सदस्य होंगे। समिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदेन सचिव होंगे। यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद खाली है तो उस केंद्र की सहायिका को सचिव बनाया जाएगा। इसके अलावा एक गर्भवती महिला, एक धात्री महिला और एक महिला जो सात माह से तीन साल के बच्चे की मां है समिति में सदस्य के रूप में शामिल होंगी।

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड शासन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के अनुसार सोमवार को नाश्ते में पोहे की नमकीन और भोजन में भरवा परांठा सब्जियों सहित दिया जाएगा। मंगलवार को नाश्ते में भुना चना व गुड़ व भोजन में पुलाव, बुधवार को नाश्ते में मौसमी फल व भोजन में दलिया, बृहस्पतिवार को नाश्ते में मंडुवे का बिस्कुट व भोजन में दाल-चावल, शुक्रवार को नाश्ते में भुना चना व गुड व भोजन में खिचड़ी सब्जी सहित, शनिवार को नाश्ते में बच्चों को चौलाई के लड्डू, तिल के लड्डू व भोजन में झंगोरे की खीर दी जाएगी।

saraswati-bal-vidya-niketan