अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand- श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित

IMG 20230411 210130

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। देहरादून के पटेल नगर स्थित श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया जिसमें शोद्यार्थियों एवं स्नातक एवं स्नात्कोत्तर के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। इस अवसर पर वर्ष 2017 से 2022 तक के स्नातक के 3290, स्नात्कोत्तर के 2009 एवं शोध के 34 दीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी दीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद हमारे ये युवा जिस भी क्षेत्र को चुनेंगे, उस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि दीक्षान्त समारोह विद्यार्थियों के जीवन के लिए हमेशा से एक विशेष अवसर होता है। विद्यार्थी काल व्यक्ति के जीवन का एक ऐसा पड़ाव होता है जहां पर पहुंचकर हमें यह अहसास होता है कि जीवन यात्रा का लक्ष्य क्या है। इस यात्रा में हम कई असाधारण क्षणों का अनुभव करते हैं और इस यात्रा की यादें जीवन भर ताजा रहती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु राम शिक्षा मिशन की स्थापना 1952 में महंत इंदिरेश चरण दास महाराज द्वारा समाज के सभी वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। आज यह मिशन उत्तर भारत में सैकड़ों संस्थानों में नर्सरी से पी.एच.डी. तक लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। कहा कि हम सबको प्रण करना होगा कि हम अपने कार्यों से देश और समाज के लिए अहम योगदान दें।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपाधि प्रदान करने वाले सभी दीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब हमारे इन युवाओं पर समाज के लिए योगदान देने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महन्त इंदरेश अस्पताल में अभी तक आयुष्मान योजना के तहत 91 हजार से अधिक लोगों का ईलाज हो चुका है। संस्थान शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जल्द ही देश दुनिया के विख्यात 20 विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया जायेगा।

यह भी पढ़े   चंदन ने योग विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण की

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यू.एस. रावत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह अन्य गणमान्य अतिथि और छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Related posts

दो पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, बेस अस्पताल में भर्ती

UTTRA NEWS DESK

Dehradun- मुख्यमंत्री धामी से मिले पर्वतारोही

Newsdesk Uttranews

Nainital साइकिल यात्रा कर नैनीताल पहुंचे 20 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

Newsdesk Uttranews