shishu-mandir

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार समान काम पर समान वेतन की मांग मुखर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों ने समान काम के आधार पर समान वेतन की मांग उठाई है। उपनल, पीआरडी समेत अनेक माध्यमों से नियुक्त कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

कर्मचारियों का कहना है कि उनको दिया जा रहा मानदेय काफी कम है। कर्मचारियों की मांग है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले को सरकार लागू करें तथा कर्मचारियों को उनके कार्य के आधार पर न्यूनतम वेतनमान दिया जाए। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि उपनल के माध्यम से कार्यरत लगभग 13 हजार कर्मचारियों को 5 श्रेणियों में बांटा गया है जबकि पीआरडी के माध्यम से कार्यरत लगभग 7 हजार कर्मचारियों हेतु कोई श्रेणी का निर्माण ही नहीं है जिन्हें 450/दिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। पीआरडी कर्मचारियों को पीएफ सुविधा देने की बात भी पूर्व में की गई थी लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिखीं है।