shishu-mandir

अल्मोड़ा में ठेकेदारों ने सिचाई खंड की ओर जारी निविदा पर जताया विरोध

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में ठेकेदारों ने सिचाई खंड की ओर से नगर पालिका क्षेत्र में नाली निर्माण के लिए निकाली गई ई निविदाओं का विरोध किया है। मामले में पर्वतीय ठेकेदार संघ ने निविदाओं को निरस्तर करने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि निकाली गई निविदाओं को जल्द निरस्त नहीं किया जाएगा तो ठेकेदार मजबूरन आंदोलन को बाध्य होगें।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि बीते दिनों नाली निर्माण के लिए चार जाॅब बनाकर ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं निकाली गई है, इसमें छोटे-छोटे ठेकेदारों की ओर से प्रतिभाग करना संभव नहीं है। कहा कि विभाग की ओर से नालों की मापों को जोड़ते हुए एकल जॉब बनाया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि विभाग कुछ बड़े और बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है। वहीं छोटे-छोटे ठेकेदारों की रोजी रोटी छीनने का काम किया जा रहा है।