shishu-mandir

सल्ट खुमाड़ के शहीदों को किया याद,कांग्रेस भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

भिकियासैंण सहयोगी।खुमाड़ सल्ट शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर शहीदों को विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक संगठनों व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद स्मारक पहुचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया।
अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ सल्ट का देश की आजादी की लडा़ई में अहम योगदान रहा महात्मा गाधी के नेतृत्व में भारत छोडो आन्दोलन का यहां भी व्यापक असर रहा ।अंग्रेजी हुकुमत के दमन से खुमाड में शहीद हुये चार वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में शहीद दिवस के मौके पर यहां बने शहीद स्मारक पहुचकर सैकडो़ लोगों ने अमर शहीदों को नमन किया।शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सल्ट विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने कहा सल्ट का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में हमेशा के लिये अंकित है।वीर शहीदों के वलिदान से भारत माता आजाद हुयी तथा हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने का सौभाग्य मिला है।शहीदों के आदर्शों व देश प्रेम भावना का अनुकरण सच्ची श्रृद्धाजंलि होगी।पूर्व विधायक रणजीतसिंह रावत ने काग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा स्वतंत्रता आन्दोलन का इतिहास गुवाह है कि आजादी के संघर्ष में काग्रेस का बडा़ योगदान रहा है संसाधनों के अभाव के बाद भी देश के आजादी में जो शंखनाद सल्ट से हुआ उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।शहीद स्मारक पर प्रशासनिक अधिकारियों,व्यापारियों,सामाजिक संगठनों व क्षेत्र के लोगों ने पुष्प अर्पित किये।इसके अलावा भाजपा व काग्रेस ने अलग अलग सभायें कर वक्ताओं ने शब्दबाणों से एक दूसरे पर प्रहार करने से भी शहीद दिवस मौके पर नहीं चुके।

saraswati-bal-vidya-niketan