shishu-mandir

Uttarakhand election 2022- कांग्रेस का घोषणापत्र कल होगा जारी, गैरसैंण, भू-कानून,और पुरानी पैंशन जैसे मुद्दों को मिल सकती है जगह !

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read
Screenshot-5

देहरादून, 01 फरवरी 2022- चुनावी रण में कांग्रेस भी पूरी ताकत से उतर चुकी है, कल यानि बुधवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होगा।
वर्चुअल रूप से प्रियंका गांधी इसे जारी करेंगी।

new-modern
gyan-vigyan

सत्रों की जानकारी के अनुसार कांग्रेस के घोषणा पत्र में जरूर बड़े मुद्दों को शामिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस इस बार महंगाई, पुरानी पेंशन,भी कानून और गैरसैंण मुद्दे पर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास करेगी।


यही नहीं उत्तराखंड में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने , इससे ऊपर की कीमत सब्सिडी के तौर पर राज्य सरकार वहन करने की घोषणा की जा सकती है।

पहाड़ की जमीन बचाने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर सख्त भू कानून लाने,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की मांग को मानने,उपनल कर्मचारियों का चरणबद्ध समायोजन,पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे,सभी संविदा और ठेके के कर्मचारियों के लिए दीर्घकालीन योजनाएं बनाने,


गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए कुछ और पहल करने,पिछली कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी / पेंशन योजनाओं को फिर से शुरू करने,सभी सरकारी विभागों की भर्तियों से रोक हटाने,बेरोजगारों को रोजगार ,प्रदेश के 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार स्वावलंबन राशि दिए जाने, मलिन बस्तियों को मालिकाना हक और
हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने जैसी लुभावनी घोषणाएं कांग्रेस घोषणापत्र में हो सकती हैं।