बधाई पाटिया गांव के रोहित ने उत्तीर्ण की पीसीएसजे की परीक्षा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। ताकुला विकासखण्ड के एतिहासिक गांव पाटिया निवासी रोहित पाण्डे ने पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की गई थी।

पाटिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे और सत्यभामा पाण्डे के पुत्र रोहित ने चाणक्य लॉ कॉलेज रूद्रपुर से 2016 में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की और इसके बाद उन्होनेे सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से 2018 एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होने दिसंबर 2018 में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

https://uttranews.com/2019/12/20/karmas-on-your-loved-ones-sitam-on-garas-new-rules-of-ssj-campus-students-union-president-giving-exams-without-filling-the-examination-form/


रोहित की उपलब्धि पर पाटिया गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने रोहित की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैै।