अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में हुआ यह जटिल आपरेशन, पढ़ें पूरी खबर

IMG 20221222 WA0009

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में पहली बार एक ऐसा जटिल आपरेशन हुआ है जिसमें एक रोगी के बाई ओर होने वाले अंग दाई ओर थे। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय मे सर्जन के पद पर कार्यरत सर्जन डा0 अमित सुकोटी ने इस रोगी का सफल आपरेशन किया है और मरीज फिलहाल स्वस्थ है।

डा0 अमित सुकोटी ने बताया कि यह सर्जरी मिरर इफेक्ट से हुई और यह उनके जीवन का पहला मामला था। बताया कि मरीज महिला का गौल ब्लेड़र निर्धारित स्थान के बजाय विपरीत दिशा में था, साथ ही पित्त की थैली दो नलियों से जुड़ी हुई थी।। उन्होंने बताया कि लगभग 22 हजार रोगियों मे से किसी एक रोगी मे यह स्थति पाई जाती है।

बताया गया कि कि इस मरीज अभी सर्जिकल वार्ड मे भर्ती है तथा अब स्वस्थ है। इस आपरेशन में (सर्जन) डा0 अमित सुकोटी के साथ निस्तेतक डा0 कविता पोखरिया, सिस्टर प्रियंका व सिस्टर नेहा ने सहयोग किया। जिला चिकित्लासय के सर्जन डा0 अमित सुकोटी ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा मे भी जटिल बीमारियों की सर्जरी हो रही है जिसमे प्लास्टिक सर्जरी, पैरों की नशों की जटिल सर्जरी आदि भी शामिल है।

यह भी पढ़े   दिवाली से पहले कुमाऊँ को भी मिलेगी इलेक्ट्रिक बस की सौगात: यशपाल

Related posts

अल्मोड़ा में जयंती पर याद किए गए अंबेडकर(Ambedkar),राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने दी भावभीनि श्रद्धांजलि

Newsdesk Uttranews

ज्ञान विज्ञान चिलड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विद्यालय में हुई राखी प्रतियोगिता

Pithoragarh- प्रधान व बीडीसी के रिक्त पदों पर उप चुनाव का कार्यक्रम जारी