अल्मोड़ा: शहीद मोहन सिंह जीना, राइका शीतलाखेत, अल्मोड़ा, में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्लस एपरोच फाउडेशन तथा वन विभाग शीतलाखेत द्वारा विद्यालय में पौधरोपण किया ।
इस मौके पर “जंगल हमारे है और हमको ही बचाने है।” विषय पर छात्र/छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिस में मोनिका कक्षा-12 प्रथम, कोमल कक्षा-12 द्वितीय व काव्या पाठक कक्षा-8 तृतीय स्थान पर रही इन्हें प्लस एप्रोच फाउडेशन द्वारा कमशः 500 ,300 व 200 रुपये की धनराशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त “शीतलाखेत मॉडल” पर नरेन्द्र बिष्ट जंगल बचाओं ग्रुप के सस्दय द्वारा पीपीटी द्वारा बच्चों को जनकारी दी गई, शीतलाखेत मॉडल वनों के संरक्षण से सम्बन्धित है।
इस अवसर पर हेम चन्द्र आर्या डिप्टी रेंजर व प्रधानाचार्य डीआर आर्या व अन्य उपस्थित सभी के द्वारा पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर गोपाल दत्त पाठक जंगल’ बचाओ ग्रुप के सदस्य, सन्तोष वर्मा, भास्करानन्द्र पाण्डे, हेम जोशी, देवेश तिवारी, विजय कुमार नंदा, राजेश राणा, दीवान सिंह, उषा गोस्वामी, हीरा सिंह, दीवान राम, पार्वती गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
संचालन भास्करानंद पाण्डेय व हेम जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीआर आर्या द्वारा प्लस एप्रोच फाउडेशन तथा वन विभाग शीतलाखेत का आभार व्यक्त किया।