कोमेडी का चेहरा कही जाने वाली भारती सिंह इन दिनों अपनी सेहत को लेकर परेशान चल रही हैं. टीवी पर ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ होस्ट करने के साथ ही वो यूट्यूब पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपने व्लॉग्स के जरिये वो अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक ऐसा व्लॉग शेयर किया जिसमें वो काफी भावुक दिखाई दीं. भारती ने बताया कि जब से वो बैंकॉक से लौटी हैं तब से तबीयत ठीक नहीं चल रही है. लगातार बुखार और थकावट महसूस हो रही है. इसी वजह से उन्होंने ब्लड टेस्ट कराने का फैसला लिया. उन्होंने कैमरे पर खुलकर कहा कि उन्हें इन चीजों से बहुत डर लगता है.
भारती का कहना था कि उनके पति हर्ष ने किसी को ब्लड सैंपल लेने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि वो कई दिनों से सुस्ती महसूस कर रही हैं इसलिए अब टेस्ट करवाना जरूरी हो गया था. ये बताते हुए भारती की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा कि सुबह से वो इसी वजह से रो रही हैं. लेकिन अब सेहत को लेकर डर लगने लगा है. इसीलिए उन्होंने तय किया है कि अब पूरे शरीर का चेकअप करवाया जाएगा.
व्लॉग में भारती ने एक और बात साझा की जो उनके लिए काफी डरावना अनुभव रही. बैंकॉक से लौटते वक्त फ्लाइट में तेज टर्बुलेंस हुई. जिससे वो घबरा गईं. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें कभी उड़ान से डर नहीं लगा. अमेरिका और कनाडा तक की लंबी यात्रा कर चुकी हैं. लेकिन ये महज चार घंटे की फ्लाइट उन्हें डरा गई. भारती ने ये भी कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि बारिश के मौसम में फ्लाइट से सफर नहीं करेंगी.
इस पूरे व्लॉग में भारती का वो रूप दिखा जो शायद कम ही देखने को मिलता है. एक कॉमेडियन के चेहरे के पीछे का डर और तकलीफ भी उतनी ही सच्ची होती है जितनी किसी आम इंसान की होती है.