दिल्ली में हुई दर्दनाक घटना, तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने कुचला लोगों को, दो लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम, झुग्गी झोपड़ियां भी हुई तहस नहस

Advertisements Advertisements दिल्ली में थाना जनकपुरी के अंतर्गत पंखा रोड पर सुबह करीब 3:30 बजे एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार…

n6662605011748505504011e560304396d7bd2e44964493613aaf7b73081464a1f37ffebd1a78fcaa031e5a
Advertisements
Advertisements

दिल्ली में थाना जनकपुरी के अंतर्गत पंखा रोड पर सुबह करीब 3:30 बजे एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार ने साइकिल को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे बनी हुई झुग्गी झोपड़ियां में जाकर घुस गई।


बताया जा रहा है इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
19 वर्षीय कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


इस घटना में जिनकी जान गई है, उनमें एक व्यक्ति साइकिल चालक अनीस थे। दूसरे का नाम फूल सिंह है। अनीस मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना के खौली गांव के निवासी थे।