uttarakhand- दो पर्यटक वाहनो की टक्कर में 5 की मौत,11 घायल

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर 27 अक्टूबर, 2021

holy-ange-school


बागेश्वर से दुखद खबर सामने आ रही हैं। दो पर्यटक वाहनो की आपस की टक्कर के बाद एक वाहन खाई में जा गिरा, वही दूसरा वाहन सड़क में पलट गया। हादसे में 5 की मौत हो गयी जबकि 11 लोग घायल हो गये।

ezgif-1-436a9efdef

तहसीलदार कपकोट ने बताया कि मुनस्यारी से दो वाहन में सवार होकर पर्यटक मुनस्यारी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे कि अपरान्हन 1.30 बजे ग्राम सभा करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 एवं वाहन संख्या यू.के.04पीए- 1755 टेंपो ट्रेवलर वाहन पर्यटको को लेकर मुनस्यारी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे।

अचानक बैटॉप नामक जगह के पास दोनो वाहन आपस में टकरा गये। आपस की टक्कर के बाद हन संख्या यू.के04पीए 1376 लगभग 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा जबकि वाहन संख्या यू.के04पीए 1755 सड़क पर ही पलट गया। हादसे के बाद वा​हन में सवार पर्यटको में चीख पुकार मच गयी। वाहन संख्या यूके4पीए 1376 में 11 पर्यटक एवं 1 वाहन चालक कुल 12 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में इस वाहन में सवार 5 पर्यटको की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गये।

स्थानीय नागरिको , एसडीआरएफ और अन्गिशमन की टीम ने घायलो को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी कपकोट भेजा। हादसे में वाहन संख्या यूके04पीए 1755 सडक पर ही पलट गया था और इस वाहन में चालक सहित 12 लोग सवार थे, जिसमें से 4 को मामूली रूप से चोट आयी। मौके पर स्वास्थ विभाग द्वारा इन चार घायलो का प्राथमिक उपचार किया गया हैं, तथा अन्य 8 व्यक्ति स्वस्थ पाये गये।


वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 में सवार 7 घायलो को कपकोट में प्राथमिक उपचार के बाद लिये जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर कर दिया गया। हादसे में मारे गये 5 लोगों के शवो को भी जिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे में किशोर घटक पुत्र पार्वती चन्द्र उम्र 59 वर्ष, निवासी रानीगंज आसनसोल पश्चिम बंगाल, सावोनी चक्रवर्ती पत्नी जादू नाथ उम्र 55 निवासी आसन सोल पश्चिम बंगाल, सुब्रतो भट्टाचार्य पुत्र सुशील भट्टाचार्य उम्र 61 निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल, चन्द्रना खान पत्नी टीपू खान उर्फ समोज 64 निवासी रानीगंज आसनसोल पश्चिम बंगाल तथा रूना भट्टाचार्य पत्नी सुबतो भट्टाचार्य उम्र 56 वर्ष निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल की मौत हो गयी।

जबकि मनोज पुत्र दिवान सिंह वाहन चालक उम्र 30 वर्ष, निवासी कौसानी बागेश्वर, जयनाथ पुत्र स्व0 मलिक चक्रवर्ती 64, मधु चन्द्र पुत्र जायनाथ 55, जगन मॉय पुत्र माझव उम्र 67 वर्ष, चिनमय बनर्जी पुत्र विश्वनाथ उम्र 60 वर्ष, टिपू खान उर्फ समोज पुत्र नदीम उम्र 71 वर्ष तथा दिपन मित्रा पुत्री पार्वती चन्द उम्र 40 वर्ष को गंभीर हालत में होने के कारण जिला अस्पताल बागेश्वर में लाया गया। हादसे में जितेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम वाहन चालक उम्र 27 वर्ष निवासी आवलाकोट, कोटाबाग , शुभ्रा रॉय पत्नी देव शंकर उम्र 37 वर्ष, अहिन्द्रा कुमार रॉय पुत्र देव शकर रॉय एवं मिन्दल आचार्य पत्नी स्व0 सुनील कुमार आचार्य निवासी सभी पश्चिम बंगाल को मामूली चोट आयी है।

Joinsub_watsapp